एक शांति के लिएimage source meta AI

एक शांति के लिए

अरुणेश मिश्र 

where are you flowing

एक शांति के लिए आदमी

क्या क्या करता है  ?

किसी रूपसी के आंचल की

छांव खोजता है

वन प्रान्तर में घूम घूम कर 

पांव खोजता है

कभी योग में कभी भोग में

इधर उधर भ्रमता

अवसर पाकर के नियोग में

सप्रयास रमता

रूप , रंग , रस के पीछे

जीवन भर मरता है !

एक शांति के लिए आदमी 

क्या क्या करता है ?

सत्य बोलता शांति के लिए 

झूठ बोलता है

कभी रहस्य छिपाता भी है

कभी खोलता है

पद , कुर्सी से शांति मिलेगी

तेल लगाता है

आगे पीछे दौड़ लगाकर

कुछ मिल जाता है

अपना मन कबिरा का वंशज

लिए अमरता है !

एक शांति के लिए आदमी

क्या क्या करता है ?

रचनाकार हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं और सीतापुर इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य रह चुके हैं .

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *