“कहानी तक ब्यूरो”—- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने विश्वसनीय व करीबी पार्टी के दिग्गज नेता के. सी त्यागी जी को एक बार फिर पार्टी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है . जदयू पार्टी वर्किंग कमेटी की शुक्रवार को जारी लिस्ट के अनुसार के.सी.त्यागी को जदयू पार्टी का राजनीतिक सलाहकार और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
के.सी. त्यागी भारतीय राजनीति के जाने माने चेहरे हैं. विद्वत व्यक्तित्व के धनी समाजवादी नेता का पूरा का पूरा जीवन समाजवाद के पुरोधा डाक्टर लोहिया के विचारों के साथ समर्पित भाव से सदैव समाज व देश की सेवा में रत है.
के. सी. त्यागी एक बार लोकसभा व एक बार राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं और कई बार पार्टी के अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से आने वाले के.सी.त्यागी जी को पार्टी की अहम जिम्मेदारी मिलने से उत्तर प्रदेश व देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भर गया है . के. सी. त्यागी जी की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि वे अपने दल जदयू के लोगों के लिए प्रिय , प्रेरक व मार्गदर्शक तो हैं ही अन्य भारतीय दलों के लिए भी आप उतने ही सम्मानीय, प्रेरक व मार्गदर्शक हैं. त्यागी जी को जदयू पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ -साथ अन्य दलों के नेताओं से भी लगातार बधाई व शुभकामनाएं मिल रही हैं.