गाजियाबाद के कर्मठ समाजसेवी व अखिल भारतीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजय विंदल जी सामाजिक कार्यों में अच्छी खासी अभिरुचि रखते हैं. कल 15 अगस्त 2024 को जब भारत अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विकसित भारत की थीम पर मना रहा है , तब राष्ट्र प्रथम की हर-घर तिरंगा भावना से ओत-प्रोत होकर संजय विंदल ने गाजियाबाद लाइन पार इलाके के करीब 15 वार्डों में 2100 लोगों को तिरंगा झंडे का वितरण किया है. संजय विंदल सदैव गरीब असहायों के बीच रहकर लोगों की तन- मन -धन से सेवा करते रहते हैं.
कहानी तक (www.kahanitak.com)”टीम संजय विंदल जी की राष्ट्रीय भावना को सलाम को करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है. हर घर तिरंगा अभियान को सलाम करती है.