भारत भूमि के पुत्र आजमगढ़ निवासी NASA में युवा वैज्ञानिक डॉ.योगेश्वर नाथ मिश्र ने बनाया दुनिया का सबसे तेज कैमरा 

NASA FASTEST CAMERAImage Source Chat GPT AI

दुनिया का सबसे तेज कैमरा 

Yogeshwer Nath Mishra
NASA Scientist Dr. Yogeshwer Nath Mishra

टीम कहानीतक : भारत की माटी में छुपी हैं दुनिया की सबसे अद्भुत प्रतिभाएं. जिसके जीवंत उदाहरण हैं आजमगढ़ जनपद के पैकौली गाँव के  रहने वाले NASA में वैज्ञानिकडॉ. योगेश्वर नाथ मिश्र . वैज्ञानिक डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्र ने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए  पिछली तकनीक  से 20000 गुना तेज कैमरा बनाने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि हमने fsls-cup तकनीक के उपयोग से प्रकृति में सबसे तेज घटने वाली घटना को कैप्चर करने में सफलता अर्जित की है.  वे कहते हैं कि ब्रहमाण्ड की सबसे तेज घटनाओं को भी वास्तविक समय में रिकार्ड किया जा सकता है.प्रकाश की गति को वास्तविक समय में रिकार्ड किया जा सकता है. वे अपने द्वारा जारी में एक वीडियो में बताते हैं कि उन्होंने इसे” फेम्टोसेकेंड लेजर सीट कम्प्रेश अल्ट्राफास्ट फोटो ग्राफी नाम दिया है.” वे बताते हैं कि इसकी गति बहुत ही तीव्र है एक उदाहरण के माध्यम से बताते हैं कि हम अपने मोबाइल से प्रति सेकेंड 30-40 फोटो लेते हैं इसी को बोलते हैं फ्रेम्स प्रति सेकेंड लेकिन जो तकनीक हमने विकसित की है  वह बिल्कुल ही नयी है उसके माध्यम से हम 250अरब फोटो प्रति सेकेंड लेता है. 

Yogeshwer Nath Mishra

यह अपने आप में बहुत ही तीव्र गति है. 

उस पथ पर चलना भी? 

जिस पर विखरे शूल न हों.

उस नाविक की धैर्य परीक्षा? 

बहती धारा प्रति कूल न हो.

जयशंकर प्रसाद जी की ए पंक्तियां सामान्य ब्राहमण परिवार से आने वाले  योगेश्वर नाथ मिश्र जी पर अक्षरसः लागू होती हैं. वे एक कुशल नाविक हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है 

डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्र  जी से एक बार हमारी मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पढ़ाई करने के लिए बहुत श्रम किया है.  उन्होंने कहा कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है यदि आप एक छात्र हैं तो आप जी तोड़ कर मेहनत कीजिए. एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए और टूट पड़िए अपने उस लक्ष्य पर. उन्होंने  कहा कि विपरीत परिस्थितियां और भटकाव बहुत आएंगे जीवन में लेकिन आपको अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक श्रम करना है. सफलता आपकी और आप सफलता के.

पूर्वांचल की धरती के सपूत डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्र युवाओं की प्रेरणा बनकर सबसे तेज गति का कैमरा बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ भारत को गौरवान्वित किया है.

टीम कहानीतक आपके इस विश्व कीर्तिमान की उपलब्धि पर आपको हार्दिक बधाई प्रेषित करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *