रमेश कुमार मिश्र

टीम कहानीतक.काम— प्रखर प्रतिभा व ओजस्वी वाणी के धनी, पत्रकारिता जगत के अमिट हस्ताक्षर श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी ने शुरू किया अपना नया समाचार चैनल “राष्ट्रवाणी” (24*7 Live) .
अमिताभ जी इससे पहले TV9 चैनल पर समाचार शो करते नज़र आते थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने tv9 चैनल को अलविदा कहते हुए नयी पारी के आगाज होने के संकेत भी दे दिए थे ।
पत्रकारिता के लिए पहली प्राथमिकता है तटस्थता. उसी पत्रकार के कंठ से राष्ट्र हित की वाणी फूट सकती है जो तटस्थ रहकर पत्रकारिता करे, अमिताभ अग्निहोत्री जी पत्रकारिता के मूल्य उसी मूल्य से ओतप्रोत पत्रकार हैं । जो सच को सच और झूठ को झूठ कहने का हौसला रखते हैं। देश को ऐसे पत्रकारों की बहुत जरूरत है। आप यकीन मानिए राष्ट्रवाणी सिर्फ एक समाचार चैनल नहीं अपितु एक तटस्थ पत्रकारिता का सशक्त केंद्र बनकर हम सबके बीच में पुष्पित और पल्लवित होगा।
हाल में ही श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी एडिटर क्लब आफ इंडिया के अध्यक्ष भी चुने गए हैं। आप पत्रकारों को उनका अधिकार दिलाने के लिए भी कटिबद्ध हैं। आपने सोशलमीडिया के माध्यम से बताया कि एडिटर क्लब की सदस्यता आसानी से कैसे ले सकते हैं ? इस बात से भी आप समझ सकते हैं कि आप का उद्देश्य एडिटर क्लब आफ इंडिया का अध्ययक्ष बनना भर मात्र नहीं है अपितु उसके वास्तविक मायने को नवांकुरित पत्रकारों को समझने का मौका देना है ।
राजनीतिक पक्ष पर चर्चा करते हुए आप पक्ष और विपक्ष दोनों को एक ही चश्मे देखते हुए तीखे सवालों की झड़ी लगा देते हैं ।ज्ञान मंडल तो इतना समृद्ध कि राजनीतिक पार्टी की पाठशाला में पार्टी की लाइन का पाठ पढकर आए पार्टी प्रवक्ताओं की पार्टी स्तुतिवचन पर आप सदैव भारी पड़ जाते हैं। आज की तारीख में अधिकांश पार्टी प्रवक्ता पिंजरे में बंद रट्टू तोता ही हुआ करते हैं जिन्हें मिट्टठू – मिट्टठू बोलने के अलावा न कुछ बोलने की और न ही कुछ सोचने की ही आजादी होती है ।
देश का हर एक कलमकार देश का चौथा स्तंभ है, जिनकी कलम देश की दिशा व दशा तयं करने में अहम भूमिका अदा करती है । इसके लिए निडर होना बहुत आवश्यक है , और यह निडरता तभी संभव है जबकि कम से कम सुविधा भोगी और विषयों में संलिप्तता हो तभी एक पत्रकार तटस्थ भूमिका में सच को साहस के साथ सत्ता से बिना डरे उसकी आलोचना कर पाता है। ऐसे ही धवल व्यक्तित्व के धनी हैं श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी जिनकी आवाज़ सच के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों के सामने बुलंद रहती है.
राष्ट्रवाणी (24*7 Live) समाचार चैनल की समस्त टीम को टीम कहानीतक.काम की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
रमेश कुमार मिश्र
संस्थापक / प्रधान संपादक
कहानीतक.काम
Kahanitak.Com
info@kahanitak.com
