टीम कहानी तक -एम. डी. फिजीशियन एंड कंसलटेंट डाक्टर मनोज कुमार शर्मा , गायत्री मेडीकेयर सेंटर, राजबाग साहिबाबाद गाजियाबाद उ.प्र. ने समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दिया है.
कहानी तक से बातचीत डाक्टर मनोज कहते हैं कि श्री कृष्ण का जीवन विविधता भरा रहा है और उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है.एक बेटे के रूप में माता को जेल से रिहा कराना हो या कि सुदामा के साथ अपनी दोस्ती को निभाना हो , या अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए धर्म को स्थापित करना हो.
मानव जीवन में जितनी अधिक चुनौती श्रीकृष्ण के जीवन में थी उतनी तो शायद ही किसी के जीवन में हो. वे कहते हैं कि जैसा कि हमने कहा कि वे हर किरदार बखूबी निभाते दिखे तो हम मनुष्य होकर अपने आप को स्वस्थ और निरोग रखने का प्रयास क्यों नहीं कर सकते हैं. वे कहते हैं कि जीवन में हमें चुस्त दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए. खूब पानी पीना चाहिए. अंकुरित अनाज के साथ दिन चर्या की शुरुआत करना चाहिए. स्वस्थ हैं तो सबसे अधिक सुखी और धनी हैं
डाक्टर मनोज साहिबाबाद इलाके के जाने माने फिजीशियन कंसल्टेंट हैं. गायत्री मेडीकेयर सेंटर पर एक्स-रे ई. सी.जी. व लैब सुविधा के साथ मरीज भर्ती की सुविधा भी रखते हैं.
हंस मुख स्वाभाव के धनी डाक्टर मनोज पूरी निष्ठा से मरीजों की अहर्निश सेवा करते हैं.
Gayatri Medicare Center
98 , raj bagh colony , Sahibabad Ghaziabad , 9871453389, 01204548392,8527765171