भारत ने विकासशील देशों को चिकित्सा के क्षेत्र में सहायता मुहैया कराने हेतु एक विशेषकिट तैयार किया है,जिसका नाम भीष्म क्यूब रखा गया है

भारत ने विकासशील देशों को चिकित्सा के क्षेत्र में सहायता मुहैया कराने हेतु एक विशेषकिट तैयार किया है,जिसका नाम भीष्म क्यूब रखा गया है. इसके अंतर्गत मरहम पट्टीइन्जेक्शन दवाइयाँ होती हैं.यह है एक 15 इंच का छोटा पैकेट होता है . इस प्रकार के 36 छोटे चिकित्सा पैकेटों को मिलाकर एक मदर क्यूब तैयार किया जाता है और दो मदर क्यूब को मिलाकर एक भीष्म क्यूब बनाया जाता है. इसका उपयोग युद्ध में घायल जनता घायल सैनिक और आपदाकल घायलों में सहायता पहुंचाने में किया जाता है.”उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्” की बलवती धारणा के तहत मानवीय मूल्यों उसके हितों की रक्षा में तत्पर भारत सदैव शांति का पक्षधर है. घायलों और पीड़ितों के प्रति भारत सदैव संवेदनशील रुख का पक्षपाती है. युद्ध में पीड़ा झेल रहे देशों को सहायता पहुंचाता है. यह भारत का अपना शांति के प्रति नजरिया है. प्रगति युद्ध में ही नहीं अपितु शांति
में हैं युद्ध में सब कुछ भी नष्ट हो जाता है और शांति में सृजन होता है है.
टीम कहानी तक
www.kahanitak.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *