सस्ती शिक्षा व स्वास्थ्य में छुपा है असली आजादी का अर्थ -एडवोकेट रोहित पांडेय, सुप्रीम कोर्ट

देश की सर्वोच्च अदालत के जाने माने वकील, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में 8 बार के पदाधिकारी व प्रसिद्ध समाजसेवी रोहित पांडेय ने देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया है. “
कहानी तक” (www.kahanirak.com) से बात- चीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेट्री पद पर भी रह चुके रोहित पांडेय कहते हैं कि देश में कानून का राज होना चाहिए. गरीब मजलूमों को उसका हक आसानी से मिलना चाहिए. सस्ती शिक्षा होने से गरीब के बच्चे भी आसानी से पढ़ सकेंगे. रोहित पांडेय कहते हैं कि हमारे देश की स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है.जिसके तहत आम -आदमी को सस्ते मूल्यों में अच्छी सेवा मिल सके.
हर घर तिरंगा अभियान का स्वागत करते हुए रोहित पांडेय का कहना है कि प्रत्येक भारतवासी को अपने-अपने घर, दफ्तर, कार्यस्थल पर तिरंगा लगाकर सपरिवार व परिजन सहित देश की आन-बान-शान तिरंगे को सैल्यूट करना चाहिए, इससे देश के प्रति आस्था की भावना प्रबल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *