भुजगी निवासी प्रसिद्ध समाज सेवी दीपक त्रिपाठी जी ने समस्त देशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया है.दीपक त्रिपाठी जी हर – घर तिरंगा विकसित भारत 2047 की थीम पर मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र प्रथम की बलवती भावना को घर घर पहुंचाने में अपना योगदान देते हुए घर घर जाकर तिरंगा लगवाने का काम कर रहे हैं.
कहानी तक ( www.kahanitak.com) से बात करते हुए दीपक त्रिपाठी जी कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि मैं जलालपुर की जनता की सेवा कर सकूं. सरकारी महकमा में लोगों के साथ आ रही परेशानियों को भी दीपक जी आगे बढ़कर दूर कराने का प्रयास करते रहते हैं.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों में आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ सके के लिए दीपक जी सदैव प्रयत्न शील रहते हैं.
संकट की घड़ी में दीपक त्रिपाठी जी लोगों के बीच बिना थके कार्यरत रहते हैं.
हर घर तिरंगा विकसित भारत की थीम पर मनाए जा रहे 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दीपक त्रिपाठी जी ने घर -घर जाकर तिरंगा लगवाने का राष्ट्र प्रथम की चेतना को बलवती किया है.
कहानी तक टीम दीपक त्रिपाठी जी के उज्वल भविष्य की कामना करती है और उनकी समाजसेवा की भावना को सैल्यूट करती है.