लता जैन, चीफ लाइफ एडवाइजर एल.आई.सी.
भारतीय जीवन बीमा निगम ( एल.आई .सी.) की जानी मानी अभिकर्ता एम .डी .आर .टी लता जैन जी समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हुई सभी को एल आई सी पालिसी से जुड़ने की बात कहती हैं.
कहानी तक (www.kahanitak.com) से बात करती हुई लता जैन जी कहती हैं कि यदि परिवार की आर्थिक सुरक्षा और स्वतंत्रता के प्रति आप सच में चिंतित हैं तो अपने और अपने परिवार का जीवन बीमा अवश्य कराएं. जीवन जो सबसे ज्यादा अनिश्चित है भारतीय जीवन बीमा उसी की गारंटी लेती है. बात चीत के दौरान आगे वह कहती हैं कि हमारे समाज में जीवन बीमा के प्रति अभी जागरूकता कम है. जो ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. जीवन बीमा सभी योजनाओं में सबसे बड़ी बचत योजना है. हमारे जिंदा रहते तो पूर्णावधि पर एल आई सी हमें बीमा धन के साथ बोनस ,अतिरिक्त बोनस देती ही है और हमारे न रहने पर भी परिवार को बीमा राशि और बोनस भी देती है नियमानुसार,क्यों न पालिसी बीस वर्ष की अवधि में केवल पांच वर्ष ही चली हो..?
लता जैन कहती हैं कि हमारे समाज का ताना बाना ऐसा है जहाँ आज भी पति की मृत्यु के बाद हमारे समाज में महिलाओं को हर तरह से संघर्ष करना पड़ता है और उसमें भी यदि एक दो बच्चे पढाने पड़े तो वे उन्हें कैसे पढ़ाएंगी यह यक्ष प्रश्न होता है.?
पति जो अपनी पत्नियों और बच्चों को बहुत प्यार करते हैं उन्हें यह जरूर सोचना चाहिए कि यदि उनके साथ कोई अप्रत्याशित असामायिक घटना दुर्घटना घटती है तो फिर वे उनकी प्रिय पत्नी और बच्चे किसके सहारे पर जीवन यापन करेंगे..?
ऐसे ही समय में पत्नी और बच्चों की सच्ची साथी बनकर एल. आई. सी सामने आती है.
इसलिए अपनी कमाई से प्रतिदिन कम से कम 50-100 रूपये निकालकर ही बीमा कराएं, कराएं अवश्य. रात की नींद शुकून भरी होगी.
बीमा है जरूरी।।