टीम कहानी तक
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने करीबी कहे जाने वाले बिहार सरकार में लगातार कई कार्यकालों से केंद्रीय मंत्री रह रहे श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य का प्रभारी नियुक्त किया है.
श्रवण कुमार बिहार राज्य के नालंदा जिले से लगातार सात बार से अधिक के विधायक हैं. श्रवण कुमार कुशल जनप्रतिनिधि और मजे हुए राजनीतिक हैं. उनके पास जे पी आंदोलन से राजनीतिक अनुभव है.
उत्तर प्रदेश जदयू पार्टी विडम्बना की शिकार है. उत्तर प्रदेश जो बिहार राज्य से सटा हुआ प्रदेश है.जहाँ जदयू के विस्तार की संभावनाएं उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी सपा पार्टी के बराबर की है. लेकिन उत्तर प्रदेश जदयू संगठन बहुत बार आत्महंता का शिकार होकर रह जाता है. जदयू उत्तर प्रदेश में लगातार संगठन को प्रयोगशाला में डालकर उसे परीक्षण परिणाम के भरोसे छोड़ दिया जाता है. देखने वाली बात होगी कि श्रवण कुमार जिनका एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा है और जो एक कुशल संगठन कर्ता भी हैं वे अपने श्रम व अनुभव से उत्तर प्रदेश में भविष्य के लिए जदयू की जमीन को कितनी उर्वरा बना पाते हैं. जदयू उत्तर प्रदेश पार्टी कार्यकर्ताओं में श्रवण कुमार को पुनः उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से खुशी की लहर है.