शरीरंमाद्यं खलु धर्म साधनम्

प्रियंका गांगुली, मोटीवेशनल स्पीकर व समाजसेविका

प्रसिद्ध समाज सेविका , मोटीवेशनल स्पीकर प्रियंका बाडी रिवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की निदेशिका प्रियंका गांगुली जी ने समस्त देशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिया है.
” प्रियंका गांगुली जी संस्कृत की एक उक्ति को उद्धृत करती हुई कहती हैं कि “शरीरम् आद्यं खलु धर्म साधमनम् ” अर्थात शरीर ही धर्म का पहला और उत्तम साधन है” और वही हमारा सबसे बड़ा धन है. शरीर पर सबसे विशेष ध्यान देना चाहिए.

वे कहती हैं कि हमें कठिन से कठिन परिस्थिति में भी अपनी सकारात्मक सोच को बनाए रखना चाहिए. सकारात्मक सोच में जीने से व्यक्ति कभी तनाव और डिप्रेशन का शिकार नहीं होता है जिससे वह शुगर वी पी और हार्टअटैक जैसी बीमारियों से बचा रहता है . प्रियंका गांगुली जी का मानना है कि जब हमारा शरीर स्वस्थ होता है तब हम अच्छी सोच और ऊर्जा के साथ अपने काम में अपना मन लगा पाते हैं और फिर उसके परिणाम अपेक्षानुरूप आते हैं. जिससे परिवार में भी खुशहाली और समृद्धि आती है .एक सुखी व समृद्ध परिवार अपने समाज को भी सुखी व समृद्ध बनाने में योगदान करता है.
परस्पर सहयोग की भावना ही परिवार व समाज को समृद्धि के पथ पर अग्रसर करती है.

Priyanka Body Revolutions pvt. Ltd.
D-3 sector -20 noida
0120-4119285 | +91-7827742984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *