लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में केरासा लखनऊ पैंथर्स के सितारों का रहेगा जलवा
टीम कहानीतक— क्रिकेट की रवानगी का रंग ऐसा है कि हर भारतीय का दिल क्रिकेट मैच का नाम सुनकर रोमांचित हो उठता है । भारतीयों के लिए क्रिकेट चाहे अंतर्राष्ट्रीय हो या फिर घरेलू रवानगी तो सिर चढ़कर बोलती ही है । तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी हैं क्रिकेट के दीवाने तो अभी से तहजीब के शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अपना टिकट बुक करा लीजिए क्योंकि दिसंबर माह में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का लखनऊ में होने जा रहा है भव्य आयोजन । अभी हाल ही के दिनों में श्रीनगर के बख्शी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर, उद्घोषक और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रह चुके रवीशास्त्री के साथ सैयद किरमानी , इरफान पठान आदि जैसे बडे़ क्रिकेटरों की उपस्थिति में एलएलसी टेन -10 की शानदार ट्राफी का अनावरण किया गया ।
एलएलसी टेन -10 में केरासा लखनऊ पैंथर्स के साथ अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी । उनके नाम हैं वेंकेटेस्वरा माइटी वारियर्स मुरादाबाद, आई आई एम टी, मेरठ मार्वल्स ,बुंदेल खंड ब्लास्टर्स झांसी ,जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा ।
श्री नगर के बख्शी क्रिकेट स्टेडियम में एलएलसी टेन -10 ट्राफी के अनावरण के मौके पर अरविंद सिंह जी जो कि केरासा लखनऊ पैंथर्स के मालिक हैं अपनी पत्नी काजल सिंह के साथ उपस्थित रहे । इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए केरासा एलएलसी टेन -10 के साथ आया है।हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एलएलसी टेन -10 क्रिकेट जगत में नया रोमांच लेकर आएगा ।‘
हम आपको बता दें कि केरासा लखनऊ पैंथर्स के मालिक श्री अरविंद सिंह नोएडा के मशहूर और प्रतिष्ठित रीएल इस्टेट कारोबारी हैं । जो कि केरासा इंटर्नेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं । केरासा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का कामर्शियल प्रोजेक्ट नोएडा एक्सप्रेस वे से सटे नोएडा सेक्टर -140 के प्लाट नंबर-1 पर बनकर खरीदारों को अगले कुछ माह में मिलने की तैयारी में है। । खूबसूरत सोच के धनी अरविंद सिंह जी ने खूबसूरत सोच के साथ सेंट्रेड विजनेस पार्क को बनाया है ।
लीजेंड्स लीग मैच स्थानीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम होने के साथ- साथ स्थानीय स्तर से खेल भावना को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बनाने का प्रमुख साधन ।
तो दिसंबर में होने वाले एल एल सी टेन -10 क्रिकेट का हिस्सा बनने के लिए आइए लखनऊ।
टीमकहानीतक ” केरासा लखनऊ पैंथर्स ” के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।