उत्तर प्रदेश में,के.सी.त्यागी के सिपाही जदयू गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजय विंदल ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में झोंकी ताकत मांगे वोट

जदयू के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजय विंदल ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को सौंपा समर्थन पत्र

संजय विंदल

टीम कहानी तक–जज्बा हो कुछ कर गुजरने का अपने समाज के लिए तो क्या नहीं हो सकता है । इसी के उदाहरण हैं अखिल भारतीय व्यापार व जदयू के गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष संजय विंदल । गाजियाबाद विजय नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय विंदल आज गाजियाबाद ही नहीं बल्कि उसके अगल-बगल के जिलों में भी अपनी सामाजिक और राजनीतिक पहचान बना चुके हैं । इसी कडी में इस समय जब कि गाजियाबाद की सीट से विधायक अतुल गर्ग के सांसाद बनने से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को 9 नवंबर गाजियाबाद के विजय नगर के लेबर चौराहे पर सैकडों कीा संख्या में समर्थकों के साथ जदयू का समर्थन पत्र सौंपा । इस मौके पर भाजपा के कद्दावर नेता और युवाओं के प्रेरणा स्रोत अंबरीश त्यागी जी भी उपस्थित रहे । जदयू उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद त्यागी जी के साथ इमरान इलाही जी भी उपस्थित रहे । संजीव शर्मा जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संजय विंदल के इस महनीय प्रयास का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें चुनाव के दौरान लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों को उत्साहित करने को कहा । तब से लेकर संजय विंदल चुनाव प्रचार के आखिरी क्षण तक अपने सभी समर्थकों के साथ भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा के समर्थन में वोट मांगने का सिलसिला रात दिन जारी रखा । इस दौरान संजय विंदल ने विधान सभा के मध्य जगह- जगह लगभग पचास सभाएं अपने संसाधनों से किए । इसी क्रम में कुछ फोटो और विवरण आगे के क्रम में देखे जा सकते हैं —-

सृजन शक्ति देश की बेटियों के साथ लोकतंत्र में वोट के महत्व को साझा करते हुए

गाजियाबाद में संजीव शर्मा के समर्थन वोट मांगे

वोट करें तो धर्म करें

देश के भविष्य युवा पहचानें अपने वोट की ताकत को और चुनें अपने भविष्य को

विधि योग हम वोटर हैं , लोक तंत्र के सपोर्टर हैं ।

जो वोट करे वह धर्म करे, सबसे पुनीत वह कर्म करे ।।

कार्यक्रम विवरण

श्री संजय बिंदल जी की कार्यशैली और उनके जनसंपर्क का जादू आज हर व्यक्ति पर स्पष्ट रूप से नजर आया। उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और दूरदर्शिता ने लोगों के बीच भाजपा प्रत्याशी के प्रति विश्वास और समर्थन को और अधिक मजबूत किया।  

आज की प्रमुख गतिविधियों का विवरण इस प्रकार है:  

1. _महिपाल यदुवंशी रेस्टोरेंट, बायपास रोड, विजय नगर_

   श्री _अभिषेक गर्ग_ के नेतृत्व में एक प्रभावशाली जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया।  

2. _सेंट नॉरिस कॉन्वेंट स्कूल, ननकी चौक_

   स्कूल के डायरेक्टर _ब्रह्मा गर्ग जी_ के नेतृत्व में शिक्षिकाओं के साथ संवाद किया गया। शिक्षकों के माध्यम से संदेश को व्यापक स्तर पर 4,000 से अधिक अभिभावकों तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई।  

3. _एस. एन. मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर, प्रताप विहार_

   डायरेक्टर _श्रीमती रेनू गर्ग जी_ के नेतृत्व में शिक्षिकाओं से संवाद हुआ। शिक्षकों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपने समर्थन का वचन दिया।  

4. _आइडियल कोचिंग सेंटर, स्वदेशी चौक_

   डायरेक्टर _अमित कुमार गुप्ता_ के नेतृत्व में युवाओं के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर _सोम शर्मा_ और _दीपांकर शर्मा_ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं में जोश और उत्साह भरने का कार्य किया।  

5. _श्रीराम कोचिंग सेंटर, प्रताप विहार_

   डायरेक्टर _श्री सत्यवचन जी_ के नेतृत्व में युवाओं को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रेरित किया गया। युवाओं में भारी जोश और समर्थन की लहर देखी गई।  

6. _लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट_

   चेयरमैन _श्री राजवीर सिंह नागर जी_ और _मानवेंद्र प्रताप सिंह जी_ के नेतृत्व में युवाओं के साथ संवाद किया और उपस्थित युवाओं को एनडीए के लिए मतदान करने की अपील की।  

श्री संजय बिंदल जी का यह अभियान न केवल प्रभावशाली था, बल्कि इसने जनता में एक नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने जनता और युवाओं से सीधे संवाद करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता दल यूनाइटेड हर संभव प्रयास करेगा।  

उपचुनाव में सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक रखी है । टीम कहानी तक से बात करते हुए संजय विंदल ने बताया कि गाजियाबाद में भाजपा के समर्थन में सबाएं और बैठकें करते हुए उन्हें यह निश्चित हो चुका है कि संजीव शर्मा जी बहुत अधिक वोटों से यह चुनाव जीतने जा रहे हैं । संजय विंदल कहते हैं कि चाहे व्यापारी से बात करें या सामाजिक कार्यकर्ताओं से या बस्तियों में सभी का कहना है कि गाजियाबाद के विकास के लिए भाजपा का आना जरूरी है और संजीव शर्मा एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो कि संगठन में रहते हुए हर व्यक्ति के दुख दरप्द में शामिल होते हैं और सभी की समस्याओं का निस्तारण भी तुरंत करने का प्रयास करते हैं ।

लोगों से बात करते हुए टीम कहानी तक को पता चला कि संजय विंदल गाजियाबाद विधान सभा में हजारों वोटों का प्रतिनिधित्व करते हैं । उनके एक इशारे पर हजारों वोट किसी भी प्रत्यााशी के लिे जीत हार का भविष्य तयं कर सकते हैं । लोगों ने बतााय कि संजय विंदल का भाजपा को समर्थन गाजियाबाद से जीत की गारंटी है ।

टीम कहानी तक का सबी मतदाताओं से अपील करती है वोटिंग के दिन वोट करने को जरूरी समझते हुए खुद तो वोट करें ही अपने आस पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें । लोकतंत्र में वोट है तो विकास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *