स्वभाव ही सेवा है

भैया हरिशंकर पटेल, समाजसेवी व सक्रिय राजनीतिक

प्रतिष्ठित समाज सेवी और सक्रिय राजनीतिक भैया हरि शंकर पटेल जी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है.
कहानी तक (www.kahanitak.com) से बात चीत में भैया हरिशंकर पटेल कहते हैं संगठन में शक्ति है. और किसी भी राजनीतिक संगठन की शुरुआत समाज सेवा के गर्भ से होकर ही निकलती है. संगठन कर्ता के सवाल पर भैया हरिशंकर पटेल कहते हैं कि संगठन का मुखिया मुख सा होना चाहिए जो पूरे सांगठनिक शरीर का ध्यान रखता है. उनका मानना है कि कोई संगठन एक दिन में नहीं बनता है एक संगठन को बनने में बहुत समय लगता है और बहुतों का त्याग लगता है. भोगी व्यक्ति कभी संगठन के साथ न्याय नहीं कर पाता है. यही कारण है कि संगठन होता है और उसका दायित्व भी बहुत लोग छल बल से पा जाते हैं लेकिन वे कल भी असफल होते हैं और आज भी और आने वाले कल भी. इसलिए जब जिम्मेदारी मिले तो व्यक्ति को गंभीर हो जाना चाहिए.

लखनऊ पूर्वी विधानसभा के निवासी भैया हरिशंकर पटेल लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. किसी को अस्पताल में भर्ती कराना हो या किसी बच्चे का स्कूल में दाखिला आगे बढ़कर सबकी मदद करना आपका स्वभाव है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *