
PM Kisan Yojna e-kyc: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आप भी रजिस्टर्ड है. और योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है तो दसवीं किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए हर हाल में e-kyc करा लें.

24 या 25 दिसंबर तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त डाला जा सकता है. लेकिन यह किस्त उन्हीं को मिल पाएगी जो अपना e-kyc करा चुके हैं. e-kyc कराने का मकसद है कि बहुत सारे लोग जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का योग्यता नहीं रखते हैं और गलत तरीके से इसका लाभ ले रहे है वो पकड़े जाए. अभी तक कुल 12 करोड किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं.
आप सभी 24 दिसंबर से पहले हर हाल में e-kyc करवा ले अन्यथा आप दसवीं किस्त के लिए योग्यता को सकते हैं. e-kyc आप खुद से अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन के मदद से कर सकते हैं. दूसरा तरीका यह है कि आप किसी भी सीएससी सेंटर पर अपना आधार और पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर जाएं.
यदि आप खुद से e-kyc कर रहे हैं तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके e-kyc कर सकते हैं.
🛑जाने कब आयेगी pm Kisan की 10वी किस्त
Step-1. सबसे पहले आप www.pmkisan.gov.in के सहारे pm Kisan के होमपेज पर पहुंचे.

Step-2. फार्मर्स कॉर्नर के पास e-kyc के ऑप्शन को सिलेक्ट करे.

Step-3. आधार नंबर दर्ज करें, उसके बाद कैप्ट्चा भरे. आपके रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी जाएगा उसे भर दे और सबमिट पर क्लिक करें.

Step-last. प्रोसेसिंग के बाद आपका ईकेवाईसी सफल हो जाएगा
Note- सरवर प्रॉब्लम की वजह से इनवैलिड ओटीपी इनहेलेड रजिस्ट्रेशन शो करेगा. आपको बार-बार प्रयास करते रहना है।
1 Response
[…] […]