
Happy Makar Sankranti 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिए आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
मुख्य बातें
- मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा.
- हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का है विशेष महत्व.
- इस दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक से असुरों का किया था संहार.
मकर संक्रांति 2022 की शुभकामनाएं (Makar Sankranti 2022 Wishes):हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) इस साल दो दिन, यानी 14 जनवरी और 15 जनवरी को मनाई जा रही है. स्थान आधारित पंचांग और पुण्यकाल के कारण ऐसी स्थिति बन गई है. जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाई जाती है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति से शुभ काम की शुरुआत की जाती है. इस दिन लोग खिचड़ी और तिल से बनी चीजें और दान करते हैं. साथ ही अपने दोस्तों और जानने वालों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी खास अंदाज में सबको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं (Wishes) भेजें.

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है उचाइया आसमान की

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल
हल पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए हैप्पी मकर संक्रांति

त्यौहार नही होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति

उड़े पतंग आस की
प्रेम और विश्वास की
मकर संक्रांति को आपके जीवन में
एंट्री हो किसी खास की

सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा

सुंदर कर्म , शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाए मकर संक्रांति
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार।

हो आपके जीवन में खुशियाली
कभी भी न रहें कोई दुख देनेवाली पहेली
सदा खुश रहे आप और आपकी FAIMLY
HAPPY MAKAR SANKARANTI

एक ही समानता है
पतंग और जिंदगी में
ऊंचाई में हो
तब तक ही वाह वाह होती है।

मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्जवल हो जाए
हैप्पी मकर संक्रांति 2022